करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 28 फरवरी 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः डेजर्ट फ्लैग VIII अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक बहुपक्षीय वायु अभ्यास था।
2. यह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था।
3. यह पहला अवसर था जब एलसीए तेजस ने भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय उड़ान अभ्यास में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने GSMA गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 जीता है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) सिंगापुर
(d) जापान
उत्तर (b)

प्रश्नः सरकार शासित मैनहोलों की सफाई में बैंडिकूट रोबोटिक स्कैवेंजर्स का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर (c)  

प्रश्नः वर्ष 2022 का सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार किसने जीता?
(a) काइलियन एम्बाप्पे
(b) एमिलियानो मार्टिनेज
(c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(d) लियोनेल मेस्सी
उत्तर (d)

प्रश्न: संत सेवालाल महाराज, जिनकी जयंती मनाई गयी, किसके आध्यात्मिक और धार्मिक नेता हैं?
(a) बंजारा समुदाय
(b) कश्मीरी हिंदू समुदाय
(c) टोडा समुदाय
(d) कोया समुदाय
उत्तर (a)

प्रश्नः स्टेट ऑफ फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी रिपोर्ट के दूसरे संस्करण में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर उभरा है?
(a) तमिलनाडु
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) तेलंगाना
उत्तर (b)

प्रश्नः जाइलाज़ीन या “ट्रांक” नामक एक नई दवा ने निम्नलिखित में से किस देश के शहरों में भारी तबाही मचाई है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) यूएसए

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित किए गए अजय बंगा का जन्म कहां हुआ था?
(a) अमृतसर
(b) पटना
(c) कोलकाता
(d) पुणे

प्रश्नः फरवरी 2023 में किसकी जयंती के अवसर पर ‘किसान-मजदूर समागम’ का आयोजन किया गया?
(a) एन जी रंगा
(b) सरदार अजीत सिंह
(c) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(d) गौरी शंकर मिश्रा
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव को कहां संबोधित किया?
(a) बीकानेर
(b) पुणे
(c) गुवाहाटी
(d) भोपाल

आज के प्रश्नों (28 FEBRUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!