करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-20 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे अमेरिका द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे लाल सागर में हूती विद्रोही समूह से खतरे का मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने नेशनल जियोसाइंस डेटा रिपोजिटरी (NGDR) पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) खान मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर (a)
प्रश्नः किस देश ने हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण के लिए भारत के साथ 2019 के समझौता ज्ञापन को नवीनीकरण नहीं करने का निर्णय लिया है?
(a) म्यांमार
(b) मालदीव
(c) नेपाल
(d) चीन
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 से किन्हें सम्मानित किया गया है?
(a) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी
(b) विराट कोहली और मोहम्मद शमी
(c) आर प्रज्ञानानंद और आर वैशाली
(d) ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी
उत्तर (a)
प्रश्नः किस क्रिकेटर को अर्जुन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) मोहम्मद शमी
(d) मोहम्मद सिराज
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ‘भारत में अपराध- 2022’ रिपोर्ट के अनुसार, लगातार तीसरे वर्ष कौन सा राज्य देश में एसिड हमले के मामलों में शीर्ष पर रहा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (a)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (LEADS) 2023 रैंकिंग जारी की है?
(a) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(b) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किन्हें भूटान का प्रतिष्ठित नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है?
(a) डॉ. मनसुख मंडाविया
(b) डॉ.रणदीप गुलेरिया
(c) डॉ. गगनदीप कंग
(d) डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार, अर्थव्यवस्था के कुल सकल मूल्य वर्धित (GVA) में कृषि का हिस्सा 1990-91 के 35% से घटकर 2022-23 में कितना हो गया?
(a) 12%
(b) 15%
(c) 18%
(d) 21%
उत्तर (b)
प्रश्नः इसरो को किस मिशन के लिए एक्सप्लोरेशन म्यूजियम द्वारा 2023 का लीफ एरिक्सन लूनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) चंद्रयान-1
(b) चंद्रयान-2
(c) चंद्रयान-3
(d) आदित्य एल1
उत्तर (c)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251