करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 5 जनवरी 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 19,744 करोड़ रुपये के शुरुआती परिव्यय के साथ मंजूरी दी गई है।
2. मिशन के तहत, भारत की ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता कम से कम 5 एमएमटी प्रति वर्ष तक पहुंचने की संभावना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्मार्ट’/SMART (स्कोप फॉर मेनस्ट्रीमिंग आयुर्वेद रिसर्च इन टीचिंग प्रोफेशनल्स) कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर (c)
प्रश्नः आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किस राज्य में 382 मेगावाट की सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना में निवेश को मंजूरी दी है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (b)
प्रश्नः आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने निम्नलिखित में से किसके बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बीआईएनडी (BIND) योजना को मंजूरी दी है?
(a) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(b) पंचायती राज कार्यालय
(c) केंद्रीय संरक्षित विरासत
(d) प्रसार भारती
उत्तर (d)
प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत का एकमात्र ऐसा कौन सा ब्लॉक है जहां काला-अजार अभी भी एंडेमिक श्रेणी में है?
(a) कुर्था, बिहार
(b) लिट्टीपाड़ा, झारखंड
(c) शमशेरगंज, पश्चिम बंगाल
(d) घोरावल, उत्तर प्रदेश
उत्तर (b)
प्रश्नः किस राज्य के जगा मिशन ने वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड 2023 जीता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में साइलेंट वैली नेशनल पार्क में किए गए पक्षी सर्वेक्षण में 141 प्रजातियों की पहचान की गई। साइलेंट वैली नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्नः नासा के अपोलो कार्यक्रम में पहले सफल मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के अंतिम जीवित अंतरिक्ष यात्री का क्या नाम था, जिनका हाल में निधन हो गया?
(a) वाल्टर कनिंघम
(b) माइकल पी. एंडरसन
(c) चार्ल्स ई। ब्रैडी
(d) डेविड एम. ब्राउन
प्रश्नः 3 जनवरी, 2023 को दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बती एंड इंडियन एंशिएंट विजडम की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) सारनाथ
(b) कुशीनगर
(c) राजगीर
(d) बोधगया
प्रश्नः सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी हैं?
(a) ममता भंडारी
(b) वंदना शर्मा
(c) शिवा चौहान
(d) अमृता साईनाथ
आज के प्रश्नों (5 JANUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125