करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) प्रश्न 30 दिसंबर, 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

अक्टूबर 2021 से नवंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा कितना था?
(a) सकल घरेलू उत्पाद का 2.7%
(b) सकल घरेलू उत्पाद का 3.9%
(c) सकल घरेलू उत्पाद का 4.4%
(d) सकल घरेलू उत्पाद का 4.8%
उत्तर (c)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः फुटबॉल आइकन पेले के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. वह ब्राजील के फुटबॉलर थे।
2. वह तीन बार के विश्व कप विजेता थे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री ने किसके लिए मोबाइल ऐप ‘प्रहरी’ लॉन्च किया?
(a) सीआईएसएफ के जवानों के लिए
(b) बीएसएफ के जवानों के लिए
(c) सीआरपीएफ के जवानों के लिए
(d) दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए
उत्तर (b)

प्रश्नः 29 दिसंबर, 2022 को ब्रह्मोस एयर मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन को किस जहाज से लक्ष्य पर सफलतापूर्वक दागा गया?
(ए) राफेल विमान
(b) SU-30MKI विमान
(b) मिराज 2000
(d) मिग 27
उत्तर (b)

प्रश्नः भारतीय सेना ने कहां पर अपनी पहली 3-D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग यूनिट का उद्घाटन किया?
(a) गुवाहाटी
(b) लद्दाख
(c) अहमदाबाद
(d) चेन्नई
उत्तर (c)

प्रश्नः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 15 दिसंबर 2022 तक सृजित कुल व्यक्ति-कार्य दिवसों में से महिला भागीदारी अनुपात कितना था?
(a) 36.39 प्रतिशत
(b) 46.39 प्रतिशत
(c) 56.19 प्रतिशत
(d) 66.29 प्रतिशत

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी अप्रैल 2023 में जुपिटर आइसी मून्स एक्सप्लोरर (Juice) लॉन्च करेगी?
(a) नासा
(b) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए)
(c) जापानी अंतरिक्ष एजेंसी, JAXA
(d) इसरो

प्रश्नः कलसा बंदूरी पेयजल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकार कर लिया है।  कलसा बंदूरी परियोजना किस नदी पर प्रस्तावित है?
(a) महादयी नदी बेसिन
(b) महानदी नदी बेसिन
(c) कावेरी नदी बेसिन
(d) गोदावरी नदी बेसिन

प्रश्नः उपभोक्ताओं को कोयले की दैनिक आपूर्ति बढ़ाने के लिए किस राज्य में 14 किलोमीटर लंबे अंगुल-बलराम रेल लिंक का उद्घाटन किया गया?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
(a) हरिका द्रोणावल्ली
(b) तानिया सचदेव
(c) कोनेरू हम्पी
(d) आर. वैशाली

आज के प्रश्नों (30 DECEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!