करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) प्रश्न 23 दिसंबर, 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

अक्टूबर 2021 से नवंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (NDIAC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हेमंत गुप्ता
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदिरा बनर्जी
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एल नागेश्वर राव
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विनीत सरन
उत्तर (a)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नासा के परसेवेरेंस रोवर द्वारा एक ट्यूब में एकत्र कर मंगल की सतह पर गिराए गए चट्टान के  पहले नमूने का क्या नाम है?
(a) मलय
(b) जावा
(c) किटो
(d) नोवा
उत्तर (a)

प्रश्नः करी डिश चिकन टिक्का मसाला का आविष्कार करने वाले शेफ, जिनका 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया, का क्या नाम था?
(a) अक्तर इस्लाम
(b) अहमद असलम अली
(c) अब्दुल रशीद
(d) अब्दुल-जब्बार
उत्तर (b)

प्रश्नः किस लेखक/लेखिका को उनके उपन्यास ‘ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया?
(a) एन नल्लाथम्बी
(b) एम. राजेंद्रन
(c) अनुराधा रॉय
(d) उदय नाथ झा
उत्तर (c)

प्रश्नः किन्हें उनके हिंदी कविता संग्रह ‘तुमड़ी के शब्द’  के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 दिया गया है?
(a) बद्री नारायण
(b) राजेंद्र प्रकाश गौतम
(c) कैलाश नारायण तिवारी
(d) उदय नाथ झा
उत्तर (a)

प्रश्नः टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने किस रोग के खिलाफ HPV वैक्सीन को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) में शामिल करने की सिफारिश की है?
(a) स्तन कैंसर
(b) प्रोस्टेट कैंसर
(c) ल्यूकेमिया
(d) सर्वाइकल कैंसर

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः हाल के आंकड़ों के अनुसार 2021-22 में भारत की प्रति व्यक्ति बिजली खपत कितनी थी?
(a) 855 kWh
(b) 1055 kWh
(c) 1255 kWh
(d) 1455  kWh

प्रश्नः दिसंबर 2022 में म्यांमार के सैन्य शासन की आलोचना करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पहले संकल्प पर भारत का क्या रुख था?
(a) भारत ने संकल्प के पक्ष में मतदान किया।
(b) भारत ने संकल्प के खिलाफ मतदान किया।
(c) भारत ने मतदान में भाग नहीं लिया
(d) मतदान के दौरान भारत सुरक्षा परिषद का सदस्य नहीं था।

प्रश्नः किस भारतीय पहलवान को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2022 के सम्मान के लिए नामित किया गया है?
(a) अंतिम पंघल
(b) गौरव बलियान
(c) रविंदर कुमार
(d) दीपक पुनिया

प्रश्नः भूजल से आर्सेनिक और अन्य भारी धातुओं को हटाने के लिए कम लागत वाली फिल्ट्रेशन प्रणाली के नवाचार के लिए किसे विन फ्यूचर विशेष पुरस्कार मिला है?
(a) अब्दस समद
(b) थलप्पिल प्रदीप
(c) पी अलगप्पन
(d) अमरेंद्र विजय

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने दिसंबर 2022 में ‘डांस टू डीकार्बोनाइज’ नामक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
(d) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

आज के प्रश्नों (23 DECEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!