करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 18 अक्टूबर 2022
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) शुरू किए गए हैं?
(a) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(b) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उत्तर (b) (CLICK FOR FULL TEST)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 किसे मिला है?
(a) बारबरा मेटकाफ
(b) मार्गरेट एथर्टन
(c) शैनन ऐप्पलगेट
(d) कैथरीन अल्गोरो
प्रश्नः बुकर पुरस्कार 2022 किसने जीता है?
(a) एलिजाबेथ स्ट्राउट
(b) नाओमी मुनवीरा
(c) शेहान करुणातिलक
(d) एलन गार्नर
उत्तर (c)
प्रश्नः किस उपन्यास को वर्ष 2022 का बुकर पुरस्कार दिया गया है?
(a) ट्रेक वॉकर
(b) सेवन मून्स ऑफ़ माली अल्मेडा
(c) स्माल थिंग्स लाइक दिज
(d) द ट्री
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः पीएमजेएवाई-एमए (PMJAY-MA) योजना आयुष्मान कार्ड का वितरण 17 अक्टूबर, 2022 को किस राज्य में शुरू किया गया?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) असम
उत्तर (a)
प्रश्नः अक्टूबर 2022 में अब्दुल लतीफ राशिद किस देश के राष्ट्रपति चुने गए?
(a) ओमान
(b) कतर
(c) बहरीन
(d) इराक
प्रश्नः प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना के तहत कंपनियां किस एकल ब्रांड के तहत उर्वरकों का विपणन करेंगी?
(a) उर्वरक
(b) खेती
(c) किसान
(d) भारत
उत्तर (d)
प्रश्नः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए 17 अक्टूबर, 2022 को कौन सी किस्त जारी की गई?
(a) 10 वीं किस्त
(b) 12वीं किस्त
(c) 14 वीं किस्त
(d) 16 वीं किस्त
प्रश्नः किस संगठन ने अक्टूबर 2022 में अपना वार्षिक परमाणु अभ्यास “स्टीडफास्ट नून” आयोजित किया?
(a) शंघाई सहयोग संगठन
(b) नाटो
(c) क्वाड
(d) दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ
उत्तर (b)
प्रश्नः जापान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद किस धार्मिक संगठन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं?
(a) फालुन गोंग
(b) यूनिफिकेशन चर्च
(c) द चर्च ऑफ़ ऑलमाइटी गॉड
(d) ब्लडी हॉली स्पिरिट
आज के प्रश्नों (18 OCTOBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251