राज्य सिविल सेवा (PCS) करेंट अफेयर्स क्विज 2 & 3 अक्टूबर 2022
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GSTIMES.in
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः स्वच्छ सर्वेक्षण-शहरी 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इंदौर ने लगातार छठे साल सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता।
2. “100 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों” की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को ‘सबसे स्वच्छ राज्य’ का पुरस्कार दिया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने सितंबर 2022 में अहमदाबाद में राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव का आयोजन किया था?
(a) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(d) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
उत्तर (d)
प्रश्नः ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने 30 सितंबर, 2022 को किस शहर में अपना बीटा परीक्षण शुरू किया?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस दिन भारत में 5G सेवाओं को लॉन्च किया?
(a) 30 सितंबर, 2022
(b) 28 सितंबर, 2022
(c) 1 अक्टूबर, 2022
(d) 2 अक्टूबर, 2022
उत्तर (c)
प्रश्नः यूक्रेन के किन चार क्षेत्रों पर रूस ने आधिकारिक रूप से अपने क्षेत्र में मिलाने की घोषणा की है?
(a) खार्किव, डोनेट्स्क, खेरसॉन, और ज़ापोरिज्जिया
(b) लुहान्स्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन, और ज़ापोरिज्जिया
(c) लुहान्स्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन, और ओडेसा
(d) ओडेसा, डोनेट्स्क, खेरसॉन, और खार्किव
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने 25 अक्टूबर, 2022 से ईंधन खरीदने के लिए वैध प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गोवा
(c) केरल
(d) दिल्ली
उत्तर (d)
प्रश्नः किस संगठन ने 16 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC-ULs) की अपर लेयर सूची जारी की है?
(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(d) नीति आयोग
उत्तर (b)
प्रश्नः हीरे में निम्नलिखित में से किस खनिज को खोजकर वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि पृथ्वी के ऊपरी और निचले मेंटल के बीच संक्रमण क्षेत्र में जल का विशाल भंडार स्थित है?
(a) बस्टनेसाइट
(b) रिंगवूडाइट
(c) डिस्प्रोसियम
(d) लुटेटियम
प्रश्नः किस देश ने महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 जीता है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) ब्राजील
(d) स्पेन
प्रश्नः किस देश में 1 अक्टूबर, 2022 को फुटबॉल मैच में हुए दंगों और भगदड़ में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई?
(a) स्पेन
(b) ब्राजील
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
आज के प्रश्नों (2 & 3 OCTOBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: admin@gstimes.in/ info@gstimes.in, WhatsApp: 7428811