करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-10 जनवरी 2024

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक कम्पाइलेशन करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘दृष्टि 10 मानव रहित हवाई यान (UAV)’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
2. इसकी एंडुरेंस क्षमता 36 घंटे है।
3. यह नाटो के STANAG 4671 से प्रमाणित एकमात्र सभी मौसम के लिए उपयुक्त मिलिट्री प्लेटफार्म है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)

प्रश्नः हाल ही में डीआरडीओ ने ‘उग्रम’ का अनावरण किया, जो हैः
(a) एंटी टैंक मिसाइल
(b) ग्रेनेड लांचर
(c) एडवांस्ड वायु रक्षा मिसाइल
(d) स्वदेशी राइफल
उत्तर (d)

प्रश्नः किस देश ने “ग्रीन फ्यूल्स अलायंस इंडिया (GFAI)” पहल शुरू की है?
(a) डेनमार्क
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) नॉर्वे
उत्तर (a)

UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रश्नः किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने आइंस्टीन प्रोब लॉन्च किया है?
(a) जापान
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) रूस
उत्तर (c)

प्रश्नः हाल ही में लॉन्च किए गए आइंस्टीन प्रोब के ऑप्टिक्स का डिजाइन किससे प्रेरित है?
(a) डॉल्फिन की आँखें
(b) पोरपोइस की आंखें
(c) व्हेल की आंखें
(d) लॉबस्टर की आंखें
उत्तर (d)

प्रश्नः सी ड्रैगन 24 अभ्यास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ।
2. यह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान और भारत की नौसेनाओं के बीच एक अभ्यास था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)

UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
2. भारत 85वें स्थान पर है।
3. नंबर 1 स्थान पर एक से अधिक देश हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)

प्रश्नः भारत के प्रथम स्वस्थ, स्वच्छ, हाइजेनिक फूड स्ट्रीट  “प्रसादम” का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) वैष्णो देवी, जम्मू
(b) महाकाल लोक, उज्जैन
(c) तिरुमाला तिरुपति
(d) सबरीमाला
उत्तर (b)

प्रश्नः स्टीलफैब प्रदर्शनी 2024 का मेजबान शहर कौन सा था?
(a) दुबई
(b) शारजाह
(c) रियाद
(d) सिंगापुर
उत्तर (b)

सब्सक्राइब मासिक कम्पाइलशन PDF: प्रतिमाह QUIZ, उत्तर और व्याख्या की कम्पाइलेशन PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!