करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 28 & 29 जून 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. सूचकांक में भारत 67वें स्थान पर है।
2. डेनमार्क सूचकांक में शीर्ष पर है।
3. सूचकांक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (C)
प्रश्नः किस क्षेत्र में पीएम-प्रणाम (PM -PRANAM) योजना को मंजूरी दी गई है?
(a) कौशल विकास
(b) उर्वरक क्षेत्र
(c) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र
(d) डिजिटल बुनियादी ढांचा
उत्तर (b)
प्रश्नः खान मंत्रालय द्वारा कितने खनिजों को “भारत के लिए क्रिटिकल मिनरल्स” के रूप में पहचाना गया है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Ans (c)
प्रश्न: GI टैग उत्पादों और भौगोलिक स्थिति के निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये:
1. महोबा: गौरा पत्थर हस्तशलिप
2. संभल: हस्तनिर्मित कागज
3. मैनपुरी: तारकशी
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans (b)
प्रश्नः भारत सरकार के निम्नलिखित में से किस विभाग ने हाल ही में दिव्य कला मेला का आयोजन किया है?
(a) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
(b) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
(c) युवा मामले विभाग
(d) स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
उत्तर (b)
प्रश्नः वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः
1. सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर है।
2. डेनमार्क, आयरलैंड और स्विट्जरलैंड शीर्ष तीन स्थानों पर हैं।
3. सूचकांक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट द्वारा जारी किया गया ।
उपरोक्त में से कौन सा/से जोड़ा सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ग्रीन क्रेडिट के लिए मसौदा नियमों को अधिसूचित किया है?
(a) विद्युत मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उत्तर (d)
प्रश्नः प्रस्तावित नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (NRF) के गवर्निंग बोर्ड का अध्यक्ष कौन होगा?
(a) प्रधान मंत्री
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री
(c) शिक्षा मंत्री
(d) भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
उत्तर (a)
प्रश्नः किस संगठन ने विश्व ड्रग रिपोर्ट 2023जारी की है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय
(c) अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन
(d) अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड
उत्तर (b)
प्रश्नः विश्व खनन कांग्रेस 2023 का मेजबान देश कौन सा था?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चिली
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
उत्तर (c)
आज के प्रश्नों 28 & 29 JUNE 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251