करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 23 जून 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः वर्ष 2022 और 2023 के राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः
1. ये पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये गये।
2. ये पुरस्कार नर्सिंग स्टाफ को प्रदान किये गये।
3. ये पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
प्रश्न: जून 2023 में, किस राज्य सरकार ने राज्य में आरबीआई के दंगा-अशांति राहत उपायों को लागू किया है?
(a) पंजाब
(b) ओडिशा
(c) मणिपुर
(d) तमिलनाडु
उत्तर (c)
प्रश्नः एयर डिफेंडर 2023 अभ्यास का आयोजन किसने किया?
(a) नाटो
(b) चीन और रूस
(c) क्वाड
(d) SCO देश
उत्तर (a)
प्रश्नः प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कौन सा उपहार प्रस्तुत किये?
(a) द टेन प्रिंसिपल उपनिषद
(b) गुजरात की सुई वर्क
(c) कानी पश्मीना शॉल
(d) तंजावुर पेंटिंग
उत्तर (a)
प्रश्नः दीमापुर में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित यूनिटी मॉल के लिए केंद्र ने 145 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यूनिटी मॉल को निम्नलिखित में से किसके लिए प्रस्तावित किया गया है?
(a) स्वदेशी रूप से उत्पादित वस्तुओं के लिए
(b) जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए
(c) जीआई टैग वाले उत्पाद के लिए
(d) एक जिला एक उत्पाद के लिए
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत ने आर्टेमिस अकॉर्ड में शामिल होने का निर्णय लिया है। आर्टेमिस अकॉर्ड किससे संबंधित है?
(a) महासागर अन्वेषण
(b) क्रिटिकल मिनरल्स आपूर्ति श्रृंखला
(c) अंतरिक्ष अन्वेषण
(d) महामारी से निपटने के लिए कदम
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को निम्नलिखित में से कौन सा उपहार प्रस्तुत किया?
(a) प्रयोगशाला में निर्मित हीरा
(b) गुजरात की सुईवर्क
(c) कानी पश्मीना शॉल
(d) तंजावुर पेंटिंग
उत्तर (a)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “भारत इन पेरिस” अभियान शुरू किया है?
(a) बीसीसीआई
(b) ललित कला अकादमी
(c) नीति आयोग
(d) भारतीय ओलंपिक संघ
उत्तर (d)
प्रश्नः विश्व की सबसे तेज मोटरबाइक रेस ‘मोटो जीपी’ 2023 की पहली रेस की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?
(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (b)
प्रश्नः देश की सबसे बड़ी निजी रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(a) गुजरात
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (b)
आज के प्रश्नों 23 JUNE 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251