करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 10, 11 & 12 जून 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किस मामले पर हाउस ऑफ कॉमन्स में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना
(b) यूक्रेन युद्ध और रूस से तेल की आपूर्ति
(c) रवांडा में शरणार्थियों को भेजना
(d) पार्टीगेट कांड
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन 2023 का पुरुष एकल फाइनल जीता।
2. नोवाक जोकोविच 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा कार्यक्रम भारत में डायरिया से होने वाली लगभग 400,000 मौतों को टाल सकता है?
(a) नमामि गंगे कार्यक्रम
(b) हर घर जल कार्यक्रम
(c) स्वच्छ भारत मिशन
(d) प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत ने किस देश को हराकर अपना पहला महिला जूनियर हॉकी एशिया कप जीता?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) पाकिस्तान
(d) मलेशिया
उत्तर (b)
प्रश्नः किन दो राज्यों ने संयुक्त रूप से मचकुंड परियोजना के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम पर 98 मेगावाट की कुल क्षमता वाली तीन नई परियोजनाओं के निर्माण की घोषणा की है?
(a) ओडिशा और झारखंड
(b) ओडिशा और आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक और तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत कितने रन से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 हार गया?
(a) 170 रन
(b) 1 पारी और 10 रन
(c) 209 रन
(d) 269 रन
उत्तर (c)
प्रश्नः 31 मई, 2023 तक स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता के मामले में नंबर 1 राज्य कौन बन गया है?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
उत्तर (c)
प्रश्नः किस देश में विश्व के सबसे बड़े सैंड आइलैंड का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर कगारी (K’gari) कर दिया गया है?
(a) ब्राजील
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) स्पेन
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल में किस देश में विमान दुर्घटना में जीवित बचे चार बच्चों को 40 दिनों बाद जंगल से बचाया गया?
(ए) कोलंबिया के अमेज़ॅन जंगल
(b) ब्राजील का अमेज़न जंगल
(सी) इक्वाडोर के अमेजन जंगल
(डी) गुयाना के अमेज़ॅन जंगल
उत्तर (a)
प्रश्नः किस राज्य में अगुवानी-सुल्तानगंज फोर लेन निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा दूसरी बार ढह गया?
(a) झारखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
आज के प्रश्नों 10, 11 & 12 JUNE 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251