करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 19 & 20 फरवरी 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने ‘पंचायती राज सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली’ (परिणाम/PARINAM) पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (c)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘वायुलिंक’ नामक डाटा लिंक संचार विकसित किया है?
(a) डीआरडीओ
(b) भारतीय वायु सेना
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) इसरो
उत्तर (b)

प्रश्नः 1852 के बाद पहली बार किस राज्य में ऑब्राइट उल्कापिंड का दुर्लभ नमूना भारत में प्राप्त हुआ है?
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर (d)

प्रश्नः उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र किस राज्य के गोरखपुर शहर में स्थापित किया जा रहा है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा
उत्तर (d)

प्रश्नः फरवरी 2023 में किस देश से लाए गए बारह चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) नामीबिया
उत्तर (c)  

प्रश्नः 76वें बाफ्टा पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला?
(a) एल्विस
(b) टार
(c) ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
(d) बेबीलोन

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः 2023 में आयोजित रणजी ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) बंगाल
(b) सौराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘शिव सृष्टि’ थीम पार्क के प्रथम चरण का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) पुणे
(b) पणजी
(c) नागपुर
(d) मुंबई

प्रश्नः फरवरी 2023 में किस देश ने ह्वासोंग-15 (Hwasong-15) अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) ईरान
(b) चीन
(c) उत्तर कोरिया
(d) ताइवान

प्रश्नः भारत के चुनाव आयोग ने ‘असली शिवसेना’ को मान्यता देने के लिए किस मानदंड पर भरोसा किया?
(a) बहुमत का परीक्षण
(b) पार्टी के संविधान का परीक्षण
(c) पार्टी के लक्ष्यों और उद्देश्यों का परीक्षण
(d) उपचुनाव परिणाम का परीक्षण

आज के प्रश्नों (19 & 20 FEBRUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125

error: Content is protected !!