हाई एम्बिशन कोएलिशन फॉर नेचर एंड पीपल (HAC)

प्रकृति और लोगों के लिए उच्च महत्वाकांक्षा गठबंधन/हाई एम्बिशन कोएलिशन फॉर नेचर एंड पीपल (High Ambition Coalition: HAC) 100 से अधिक देशों का एक अंतर सरकारी समूह है, जिसकी सह-अध्यक्षता कोस्टारिका और फ्रांस कर रहा है। इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक दुनिया की कम से कम 30 प्रतिशत भूमि और महासागर की रक्षा करना है।

इसे जनवरी 2021 में पेरिस में “वन प्लैनेट समिट” में शुरू किया गया था।

30×30 लक्ष्य एक वैश्विक लक्ष्य है जिसका उद्देश्य प्रजातियों के त्वरित नुकसान को रोकना है, और महत्वपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा करना जो हमारी आर्थिक सुरक्षा का स्रोत हैं।

नई दिल्ली में 7 अक्टूबर 2021 को फ्रांसीसी और भारतीय सरकारों के बीच आयोजित एक समारोह में, भारत आधिकारिक तौर पर प्रकृति और लोगों के लिए उच्च आकांक्षा गठबंधन यानि हाई एम्बिशन कोएलिशन (India Joins High Ambition Coalition (HAC) for Nature and People) में शामिल हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!