आल्फवेन पॉइंट (Alfven point)

Image credit: University of Michigan

कोरोना सूर्य के वायुमंडल की सबसे बाहरी परत है जहां मजबूत चुंबकीय क्षेत्र प्लाज्मा को बांधे रखते हैं और अशांत सौर हवाओं (solar winds) को मुक्त होने से रोकते हैं।

आल्फवेन पॉइंट (Alfven point) वह बिंदु है जब सौर हवाएं एक क्रिटिकल गति से अधिक हो जाती हैं और कोरोना तथा सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र से मुक्त हो सकती हैं।

इस पॉइंट का नाम स्वीडिश भौतिक विज्ञानी हेंस अल्फवेन के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने पहली बार इस बिंदु के नीचे उछलने वाली तरंगों की विशेषता बताई थी।

दरअसल, “आल्फवेन प्वाइंट” वह बिंदु है जहां सोलर प्लाज्मा की मैग्नेटिक और काइनेटिकऊर्जा बराबर होती है। वास्तव में यह एक बिंदु न होकर एक सतह या परत है जो सोलर विंड को बाहर निकलने से रोके रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!