क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP)

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुकूल बाजारों  तथा घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों से मजबूत फंड इनफ्लो और कंपनियों द्वारा ताजा धन जुटाने की आवश्यकता के कारण योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (Qualified institutional placements: QIPs) के माध्यम से इक्विटी फंड जुटाने  में इस साल गति आई है।

अब तक 23 कंपनियों ने इस तरीके से 2024 में 23,393 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2023 में 45 कंपनियों ने QIP के जरिए 52,350 करोड़ रुपये जुटाए थे.

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के लिए बाजार रेगुलेटर को कानूनी कागजी कार्रवाई प्रस्तुत किए बिना पूंजी जुटाने का एक तरीका है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने विदेशी पूंजी संसाधनों पर भारतीय कंपनियों की निर्भरता से बचने के लिए यह नियम बनाया।

योग्य संस्थागत खरीदार (Qualified institutional buyers: QIBs) ही एकमात्र संस्थाएं हैं जिन्हें QIP खरीदने की अनुमति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!