ओमेगा ब्लॉकिंग इवेंट्स

हाल ही में, कुछ देशों में विनाशकारी बाढ़ को ओमेगा वायुमंडलीय ब्लॉकिंग इवेंट्स  (Omega atmospheric blocking event)  से जोड़ा गया है।

ओमेगा ब्लॉकिंग इवेंट्स को पहले की कई अन्य एक्सट्रीम मौसमी घटनाओं से भी जोड़ा गया है, जिसमें 2011 में पाकिस्तान में आई बाढ़, 2008 में उत्तर-पश्चिमी ईरान में अत्यधिक वर्षा और फ्रांस में मई  2019 और जर्मनी में जुलाई  2019 के दौरान की हीटवेव शामिल हैं।

ऐसी घटनाओं को फॉरकास्ट  करना फिलहाल काफी मुश्किल है।

ऐसी घटना तब घटित होती है जब एक उच्च दबाव प्रणाली एक या दो निम्न दबाव प्रणालियों के बीच फंस जाती है और लंबे समय तक ऐसी स्थिति बनी रहती है, जिससे तूफान, बाढ़ और हीटवेव जैसी एक्सट्रीम वेदर इवेंट्स घटित होती हैं।  

इनका यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि उत्तरी गोलार्ध में जिस आइसोबार  के साथ वे जुड़े हुए हैं, वह Ω (बड़े ग्रीक अक्षर) यानी ओमेगा से मिलता जुलता है।  

error: Content is protected !!