भारत की अर्थव्यवस्था और “स्नोबॉल प्रभाव”

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे के अनुसार, भारत में इस साल दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है और देश की अर्थव्यवस्था “स्नोबॉल प्रभाव” (Snowball effect) देख रही है।

इस प्रभाव की वजह से अधिक निवेश और अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

स्नोबॉल प्रभाव के अनुसार, जब एक छोटा स्नोबॉल बर्फ से ढकी ढलान से नीचे लुढ़कता है, तो यह अपने कोर के चारों ओर अधिक बर्फ इकट्ठा करते हुए और बड़ा होता जाता है। यही परिघटना भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ घटित होती जा रही है।

बोर्गे ब्रेंडे के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में ऐसे सुधार हुए हैं जिनसे लालफीताशाही कम हुई है, निवेश के लिए बेहतर माहौल मिला है और डिजिटल क्रांति वास्तव में भारत में हो रही है।

ये सभी कारक भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा बना रहा है। जिनेवा स्थित WEF सार्वजनिक निजी सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, और इसे वार्षिक दावोस बैठक के लिए जाना जाता है, जिसे अक्सर वैश्विक अभिजात वर्ग की सबसे बड़े समागम के रूप में वर्णित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!