PSLV-C53/DS-EO मिशन और POEM का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 30 जून, 2022 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से PSLV-C53/DS-EO मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के इस वाणिज्यिक मिशन के तहत PSLV-C53 से सिंगापुर के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया । इनमें शामिल हैं- एक 365 किलोग्राम का सिंगापुर का पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-DS-EO, एक सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) पेलोड के साथ 155 किलोग्राम का लघु वाणिज्यिक उपग्रह-NeuSAR; और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU) और SCOOB-1।

वाणिज्यिक उपग्रहों के साथ, अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्तमान मिशन में रॉकेट के चौथे चरण में छह इन-ऑर्बिट प्रयोगों को भी भेजा। पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल ( PSLV Orbital Experimental Module: POEM) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इसरो के वर्कहॉर्स रॉकेट, पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) के अंतिम, और अन्यथा छोड़े गए चरण का उपयोग करके कक्षा में प्रयोग करने में मदद करेगा।

PSLV-C53

PSLV-C53 न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। इसे सिंगापुर के दो अन्य सह-यात्री उपग्रहों के साथ DS-EO उपग्रह की परिक्रमा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह PSLV का 55वां मिशन है और पीएसएलवी-कोर अलोन वैरिएंट का उपयोग करने वाला 15वां मिशन है।

PSLV चार चरणों वाला एक रॉकेट है जहां प्रथम तीन चरण उपयोग के पश्चात वापस समुद्र में गिर जाते हैं, और अंतिम चरण (PS 4) – उपग्रह को कक्षा में लॉन्च करने के बाद – अंतरिक्ष कबाड़ के रूप में समाप्त हो जाता है। हालांकि, PSLV-C53 मिशन में, उपयोग किए गए अंतिम चरण (चौथे चरण) को प्रयोग करने के लिए “स्थिर प्लेटफार्म” के रूप में उपयोग किया जाएगा।

PS -4 चरण और POEM

वाणिज्यिक उपग्रहों के साथ, अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्तमान मिशन में रॉकेट के चौथे चरण (PS-4 चरण) छह प्रयोगों को भी अंतरिक्ष में भेजा।

PS-4 चरण वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए कक्षा में एक स्थिर प्लेटफार्म है।

पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (PSLV Orbital Experimental Module: POEM) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इसरो के वर्कहॉर्स रॉकेट, पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के अंतिम, और अन्यथा छोड़े गए चरण का उपयोग करके कक्षा में प्रयोगों को करने में मदद करेगा।

ISRO PS-4 चरण को अपने पास रख लेगा और इसे कक्षा में कुछ लागत प्रभावी प्रयोग करने के लिए कुछ ऊर्जा देगा जो स्टार्टअप, और छात्र और वैज्ञानिक समुदायों की बढ़ती मांग को पूरा कर सकता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!