भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में स्मारक सिक्का जारी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अप्रैल 2024 को मुंबई (महाराष्ट्र) में भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम आरबीआई@90 के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।

श्री मोदी ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में 90 रूपये का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अप्रैल, 1935 को कामकाज करना शुरू किया था और आज यह अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर गया है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपने अस्तित्व के 90 वर्ष पूरे होने पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरबीआई ने आजादी से पहले और बाद के दोनों ही युग देखे हैं और इसने अपने पेशेवर रूख और प्रतिबद्धता के आधार पर पूरे विश्‍व में अपनी पहचान बनाई है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 अप्रैल 1935 को अपना परिचालन शुरू किया। आरबीआई देश के केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है और भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 तथा हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिशों के साथ उल्लिखित रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत काम करता है।

रिज़र्व बैंक के मामले केंद्रीय निदेशक मंडल द्वारा शासित होते हैं। बोर्ड की नियुक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम के अनुसार भारत सरकार द्वारा की जाती है।

मई 2016 में, देश की मौद्रिक नीति फ्रेमवर्क को संचालित करने के लिए केंद्रीय बैंक को कानूनी मैंडेट प्रदान करने के लिए आरबीआई अधिनियम में संशोधन किया गया था।

संशोधित RBI अधिनियम, 1934 की धारा 45ZB के तहत, केंद्र सरकार को मुद्रास्फीति लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीतिगत ब्याज दर निर्धारित करने के लिए छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) का गठन करने का अधिकार है। इस तरह की पहली MPC का गठन 29 सितंबर, 2016 को किया गया था।

मौद्रिक नीति समिति (MPC) भारत में बेंचमार्क ब्याज दर – या बेस या रिफरेन्स रेट जिसका उपयोग अन्य ब्याज दरों को निर्धारित करने के लिए किया जाता है – तय करती है।

MPC में पदेन अध्यक्ष के रूप में आरबीआई गवर्नर, मौद्रिक नीति के प्रभारी उप-गवर्नर, केंद्रीय बोर्ड द्वारा नामित बैंक का एक अधिकारी और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाने वाले तीन व्यक्ति शामिल होते हैं।

संशोधित भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ZL के अनुसार, रिज़र्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की प्रत्येक बैठक के चौदहवें दिन, बैठक की कार्यवाही के विवरण प्रकाशित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!