पेयर्ड अर्ली करियर फेलोशिप इन एप्लाइड रिसर्च (PECFAR)

भारत और जर्मनी के कुल 11 कैरियर शोधकर्ताओं ने ‘पेयर्ड अर्ली करियर फेलोशिप इन एप्लाइड रिसर्च (PECFAR: Paired Early Career Fellowship in Applied Research)’ प्राप्त किया है जिससे उन्हें अग्रणी क्षेत्रों में भारत और जर्मनी के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अनुसंधान सहयोग के लिए कनेक्टिंग और नेटवर्किंग के अवसरों का पता लगाने के लिए उनकी छोटी अवधि की यात्रा की सुविधा प्रदान मिल सकेगी।

यह पहली बार है जब शोधकर्ताओं ने PECFAR के अंतर्गत यह पुरस्कार प्राप्त किया है और जिसे हाल ही में भारत और जर्मन के शुरुआती करियर शोधकर्ताओं के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान की सुविधा के लिए प्रारम्भ किया गया था।

यह परिकल्पना की गई है कि नेटवर्किंग के माध्यम से इस तरह के जुड़ाव दीर्घकालिक द्विपक्षीय सहयोग को और स्थापित करेंगे तथा संभावित सहयोग के लिए भारतीय और जर्मन अनुसंधान परिदृश्य का पता लगाने का अवसर प्रदान करेंगे।

इस पहल को व्यवहारिक अनुसंधान पर ध्यान देने के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के भारत-जर्मन विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र (IGSTC) और जर्मनी सरकार के संघीय शिक्षा और अनुसंधान मंत्रालय (BMBF) द्वारा स्थापित एक द्विपक्षीय संस्था द्वारा शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!