CDP-SURAKSHA: बागवानी किसानों को सब्सिडी देने के लिए नया डिजिटल प्लेटफॉर्म

केंद्र सरकार ने बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर विकास कार्यक्रम (CDP) के तहत बागवानी किसानों को सब्सिडी देने के लिए नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म को सीडीपी-सुरक्षा (CDP-SURAKSHA) के नाम से जाना जाता है।

यहां सुरक्षा का अर्थ है “एकीकृत संसाधन आवंटन, ज्ञान और सुरक्षित बागवानी सहायता के लिए प्रणाली (System for Unified Resource Allocation, Knowledge, and Secure Horticulture Assistance)। “

यह प्लेटफॉर्म नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से ई-रूपी (e-RUPI) वाउचर का उपयोग करके किसानों को उनके बैंक खाते में तुरंत सब्सिडी ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करेगा।

यह प्लेटफार्म किसानों, वेंडर्स, कार्यान्वयन एजेंसियों (आईए), और क्लस्टर विकास एजेंसियों (सीडीए), और राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के अधिकारियों तक पहुंच की अनुमति देता है।

एक किसान अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन कर सकता है और अपनी आवश्यकता के आधार पर बीज, सैपलिंग और पौधे जैसी रोपण सामग्री के लिए ऑर्डर दे सकता है।

सीडीपी-सुरक्षा प्लेटफॉर्म NPCI) के e-RUPI वाउचर का उपयोग करता है। वाउचर एक बार पेमेंट मैकेनिज्म है जिसे e-RUPI स्वीकार करने वाले व्यापारियों को कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना भुनाया जा सकता है।

e-RUPI को किसी विशिष्ट उद्देश्य या गतिविधि के लिए संगठनों या सरकार द्वारा एसएमएस या क्यूआर कोड के माध्यम से लाभार्थियों के साथ साझा किया जा सकता है।

भारत का बागवानी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह कृषि सकल मूल्यवर्धन (जीवीए) में लगभग एक तिहाई योगदान देता है।

हाल के वर्षों में बागवानी फसलों का कुल उत्पादन भी बढ़ा है। जहां 2010-11 में यह 240.53 मिलियन टन था, वहीं 2020-21 में यह बढ़कर 334.60 मिलियन टन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!