11वें वर्ल्ड अर्बन फोरम : प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए इंडिया फोरम का शुभारंभ 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (National Institute of Urban Affairs: NIUA) क्लाइमेट सेंटर फॉर सिटीज (एनआईयूए सी-क्यूब), वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया (डब्ल्यूआरआई इंडिया) और उनके सहयोगियों ने 29 जून को शहरी प्रकृति-आधारित समाधान के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय गठबंधन मंच (India’s first national coalition platform for urban nature-based solutions: NbS) पोलैंड में 11वें विश्व शहरी मंच (11th World Urban Forum) के दौरान लॉन्च किया।

प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए इंडिया फोरम का उद्देश्य विभिन्न तरीकों से शहरी प्रकृति-आधारित समाधानों को बढ़ाने में मदद करने के लिए एनबीएस उद्यमियों, सरकारी संस्थाओं और समान विचारधारा वाले संगठनों का एक समूह बनाना है।

11वें विश्व शहरी मंच

वर्ल्ड अर्बन फोरम (WUF) 26 से 30 जून 2022 के बीच पोलैंड के केटोवाइस में आयोजित किया गया था।

WUF11 की थीम , बेहतर शहरी भविष्य के लिए हमारे शहरों को बदलना (Transforming Our Cities for a Better Urban Future) थी।

यह उन तरीकों पर भी प्रकाश डालता है जिनसे नीति, रणनीति और कार्य वांछनीय वायदा को बढ़ावा दे सकते हैं।

विश्व शहरी मंच (WUF) सतत शहरीकरण पर प्रमुख वैश्विक सम्मेलन है।

WUF की स्थापना 2001 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आज दुनिया के सामने सबसे अधिक दबाव वाले मुद्दों में से एक की जांच करने के लिए की गई थी: तेजी से शहरीकरण और समुदायों, शहरों, अर्थव्यवस्थाओं, जलवायु परिवर्तन और नीतियों पर इसका प्रभाव।

पहला WUF 2002 में नैरोबी, केन्या में आयोजित किया गया था और तब से दुनिया भर में आयोजित किया जाता है। WUF11 को UN-Habitat, पोलैंड के विकास कोष और क्षेत्रीय नीति मंत्रालय और केटोवाइस के नगर कार्यालय द्वारा सह-संगठित किया गया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!