डोर्नियर विमान ने लक्षद्वीप के अगाती हवाई क्षेत्र में रात्रि में पहली बार लैंडिंग की

कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना के एयर स्क्वाड्रन के एक डोर्नियर विमान (Dornier aircraft) ने 13 अक्टूबर, 2022 को लक्षद्वीप समूह के अगाती हवाई क्षेत्र (Agatti airfield) में पहली रात को सफलतापूर्वक लैंडिंग की।

हवाईअड्डे पर कम रनवे की लंबाई और सीमित हवाई क्षेत्र की सेवाओं के कारण, नागरिक और सैन्य, दोनों विमानों का संचालन दिन के समय के संचालन तक सीमित था।

नौसेना के अनुसार सफल रात्रि लैंडिंग से रात्रि के दौरान अगाती से डोर्नियर विमान के भविष्य के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा, जो चौबीसों घंटे समुद्री निगरानी और द्वीपों को समर्थन देने के अपने प्रयासों को बढ़ावा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!