पवित्र उपवन (Sacred groves)

पवित्र उपवन (Sacred groves) धार्मिक और सांस्कृतिक आधार पर प्राचीन समाजों द्वारा संरक्षित प्राकृतिक वनस्पतियों के खंड (पैच) हैं। वनस्पति के ये पैच जैव विविधता में समृद्ध हैं और कई लुप्तप्राय और संकटग्रस्त पौधों की प्रजातियों के पर्यावास के रूप में कार्य करते हैं।

  • एक पवित्र उपवन में आमतौर पर एक गाँव के देवता की उपस्थिति के साथ पर्वतारोही, हर्बल, झाड़ियों और पेड़ों सहित वनस्पति का घना आवरण होता है और यह ज्यादातर एक बारहमासी जल स्रोत के पास स्थित होता है।
  • ऐसा अनुमान है कि भारत में लगभग 100,000 ऐसे उपवन हो सकते हैं। ऐसे उपवनों के नाम हमारे देश के क्षेत्र और भाषा के आधार पर भिन्न-भिन्न होते हैं।

उन्हें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। जैसे:

  • बिहार में सरना,
  • हिमाचल प्रदेश में देव वन,
  • कर्नाटक में देवरकाडु,
  • केरल में कावू,
  • मध्य प्रदेश में देव,
  • महाराष्ट्र में देवराहाटी या देवराई,
  • मणिपुर में लाई उमंग,
  • मेघालय में लॉ किंतांग या असोंग खोसी
  • राजस्थान में ओरान,
  • तमिलनाडु में कोविल कडू या सरपा कावु।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!