क्या है स्टेबलकॉइन (Stablecoin)?

मई के दूसरे सप्ताह में स्टेबलकॉइन (Stablecoin) टेरायूएसडी (terraUSD) के मूल्य में भारी गिरावट देखी गयी वहीं इसकी सिस्टर टोकन टेरा (लूना) मई के दूसरे सप्ताह में पांच दिनों में 95% से अधिक गिर गई। Stablecoins ऐसी क्रिप्टोकरेंसी हैं जिनका मूल्य किसी अन्य मुद्रा, वस्तु या वित्तीय साधन के मूल्य से आंका जाता है, या बंधा होता है।

Stablecoins का उद्देश्य बिटकॉइन (BTC) सहित सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में उच्च अस्थिरता का विकल्प प्रदान करना है। इस वजह से यह उन निवेशकों को आकर्षित करता है जो बिटकॉइन के मूल्य में अधिक उतार-चढ़ाव या रिस्क की वजह से क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन से बचते हैं।

इस तरह Stablecoins भी क्रिप्टोकरेंसी हैं लेकिन यह अपने बाजार मूल्य को वास्तविक दुनिया की वस्तुओं जैसे कि डॉलर या किसी करेंसी या कॉमोडिटी से अपनी वैल्यू जोड़ने का प्रयास करती है।

Stablecoins को अमेरिकी डॉलर जैसी मुद्रा या सोने जैसी किसी वस्तु की कीमत से जोड़ा जा सकता है।

Stablecoins आरक्षित संपत्ति (reserve assets) को कोलैटरल के रूप में या आपूर्ति को नियंत्रित करने वाले एल्गोरिदमिक फ़ार्मुलों के माध्यम से मूल्य स्थिरता का पालन करती हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!