करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 16 & 17 अक्टूबर 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]

सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें

Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)

प्रश्नः डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 16 अक्टूबर, 2022 को 100 जिलों में 100 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (DBU) राष्ट्र को समर्पित की गईं।
2. DBU ब्रिक्स-और-मोर्टार आउटलेट होंगे।
3. वे 24 x 7 नकद जमा और निकासी सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b) (CLICK FOR FULL TEST)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस संगठन ने ‘ग्लोबल स्टेटस ऑफ मल्टी-हैज़र्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम्स-टारगेट G ‘ शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है?
(a) UNDRR
(b) UNEP
(c) WHO
(d) UNESCO
उत्तर (a)

प्रश्नः 15 अक्टूबर, 2022 को सीएसआईआर सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री
(d) डीजी-सीएसआईआर

प्रश्नः महिला किसान दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) बाजरा: महिलाओं को सशक्त बनाना और पोषण सुरक्षा प्रदान करना
(b) फोर्टिफाइड चावल: महिलाओं को सशक्त बनाना और पोषण सुरक्षा प्रदान करना
(c) खेती: महिलाओं को सशक्त बनाना और पोषण सुरक्षा प्रदान करना
(d) ग्रामीण महिलाएं: समाज को सशक्त बनाना और पोषण सुरक्षा प्रदान करना

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः भारत के पहले एल्युमीनियम माल ढुलाई रैक-61 BOBRNALHSM1 का उद्घाटन किस रेलवे स्टेशन पर किया गया?
(a) बिलासपुर
(b) सलेम
(c) भुवनेश्वर
(d) बोकारो स्टील सिटी
उत्तर (c)

प्रश्नः देश में हिंदी में पहला एमबीबीएस कोर्स कहां लॉन्च किया गया?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) देहरादून

प्रश्नः  कामे गौड़ा, जिनका हाल में निधन हो गया, को किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्वदेशी बीज योद्धा
(b) जल योद्धा
(c) शून्य बजट प्राकृतिक खेती के जनक
(d) वन योद्धा

प्रश्नः ओआरएस थेरेपी की शुरुआत करने वाले उस बाल रोग विशेषज्ञ का क्या नाम है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) डॉ जयवीर अग्रवाल
(b) डॉ के ए अब्राहम
(c) डॉ आर केशवन नायर
(d) डॉ दिलीप महालनोबिस
उत्तर (d)

प्रश्नः किस देश ने भारत से 6 भारतीय बाइसनों को अपने देश में फिर से बसाने के लिए स्थानांतरण करने का आग्रह किया है?
(a) बांग्लादेश
(b) नामीबिया
(c) श्रीलंका
(d) इंडोनेशिया
उत्तर (c)

प्रश्नः अक्टूबर 2022 में T-113 नाम के एक बाघ को रणथंभौर टाइगर रिजर्व (आरटीआर) से किस टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित किया गया?
(a) सरिस्का टाइगर रिजर्व
(b) उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व
(c) इंद्रावती टाइगर रिजर्व
(d) रामगढ़ विसधारी टाइगर रिजर्व

आज के प्रश्नों (16 & 17 OCTOBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!