प्रधानमंत्री ने ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में भाग लिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून को ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘एमएसएमई प्रदर्शन में सुधार तथा तेजी’ (Raising and Accelerating MSME Performance: RAMP) योजना, ‘पहली बार के एमएसएमई निर्यातकों का क्षमता निर्माण’ (Capacity Building of First-Time MSME Exporters’: CBFTE) योजना और ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजीपी) की नई सुविधाओं जैसी प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। उन्होंने 2022-23 के लिए पीएमईजीपी के लाभार्थियों को डिजिटल रूप से सहायता भी हस्तांतरित की।
MSME प्रदर्शन में सुधार और तेजी’ (RAMP) योजना
लगभग 6000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘MSME प्रदर्शन में सुधार और तेजी’ (RAMP) योजना का उद्देश्य मौजूदा एमएसएमई योजनाओं के प्रभाव में वृद्धि के साथ राज्यों में एमएसएमई की कार्यान्वयन क्षमता और कवरेज को बढ़ाना है।
पहली बार के एमएसएमई निर्यातकों का क्षमता निर्माण’ (CBFTE)
‘पहली बार के एमएसएमई निर्यातकों का क्षमता निर्माण’ (CBFTE) योजना का उद्देश्य एमएसएमई को वैश्विक बाजार के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भारतीय एमएसएमई की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें अपनी निर्यात क्षमता का लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (PMEGP)
‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (PMEGP) की नई विशेषताओं में विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम परियोजना लागत को बढ़ाकर 50 लाख रुपये (पहले के 25 लाख रुपये से) और सेवा क्षेत्र में 20 लाख रुपये (पहले के 10 लाख रुपये से) करने तथा अधिक सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आकांक्षी जिलों और ट्रांसजेंडर समुदाय के आवेदकों को विशेष श्रेणी के आवेदकों में शामिल करना शामिल हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST