केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PM-SHRI स्कूल (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 सितम्बर को एक नई केंद्र प्रायोजित योजना- पीएम श्री स्कूल/PM SHRI (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया-PM ScHools for Rising India) को मंजूरी दी।
केंद्र सरकार/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित कुछ चयनित मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके देश भर के 14500 से अधिक स्कूलों को /PM SHRI स्कूलों के रूप में विकसित करने के लिए यह एक नई योजना होगी।
PM SHRI स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी घटकों का प्रदर्शन करेंगे, अनुकरणीय स्कूलों के रूप में कार्य करेंगे और अपने आसपास के अन्य स्कूलों को सहायता व मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।
PM SHRI स्कूलों की योजना (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया–उभरते भारत के लिए पीएम स्कूल) को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया जाएगा, जिसकी कुल परियोजना लागत 27360 करोड़ रुपये है।
कुल परियोजना लागत में वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए 18128 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा शामिल है।
ग्रीन स्कूलों के रूप में PM SHRI स्कूलों को विकसित किया जाएगा। सौर पैनल और एलईडी लाइट, प्राकृतिक खेती के साथ पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण और जल संचयन, पर्यावरण की सुरक्षा से संबंधित परंपराओं/ प्रथाओं का अध्ययन इत्यादि के जरिये ग्रीन स्कूलों के रूप में बढ़ावा दिया जायेगा।
पीएम श्री स्कूलों को समग्र शिक्षा, केवीएस और एनवीएस के लिए उपलब्ध मौजूदा प्रशासनिक ढांचे के माध्यम से लागू किया जाएगा। पीएम श्री स्कूलों का चयन चैलेंज मोड के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल अनुकरणीय स्कूल बनने हेतु सहायता प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।