ऑपरेशन सागर मंथन

हाल ही में, भारत के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ऑपरेशन सागर मंथन (Operation SAGAR-MANTHAN) के तहत गुजरात में 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन जब्त किया।

अवैध ड्रग्स की समुद्री तस्करी से उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का मुकाबला करने के लिए NCB द्वारा ऑपरेशन “सागर-मंथन” शुरू किया गया था।

भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के समन्वय में NCB द्वारा इस तरह के कई समुद्री अभियानों की शुरू की गई है और अब तक लगभग 3400 किलोग्राम विभिन्न नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

मेथामफेटामाइन पावरफुल एडिटिव ड्रग्स है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।

error: Content is protected !!