IIT-गुवाहाटी में परम-कामरूप सुपरकंप्यूटर और समीर (SAMEER) प्रयोगशाला का उद्घाटन

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 13 अक्टूबर, 2022 को IIT-गुवाहाटी में उच्च शक्ति वाले माइक्रोवेव घटकों के डिजाइन और विकास के लिए सुपरकंप्यूटर सुविधा परम-कामरूप (Param-Kamrupa) और समीर (SAMEER) प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

उन्होंने धुबरी में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के दो क्षेत्रीय संस्थानों- (i) डिब्रूगढ़, असम और (ii) जबलपुर, मध्य प्रदेश की आधारशिला भी रखी।

परम-कामरूप

परम-कामरूप राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत स्थापित एक अत्याधुनिक सुपर कंप्यूटर है।

इस सुविधा से, IIT गुवाहाटी मौसम और जलवायु, जैव सूचना विज्ञान, कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान, मॉलिक्यूलर डायनामिक्स कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग, डेटा साइंस आदि पर शोध करने में सक्षम होगा।

समीर (SAMEER)

समीर (SAMEER) प्रयोगशाला का उपयोग उच्च शक्ति वाले माइक्रोवेव पैसिव और एक्टिव घटकों के डिजाइन और विकास के लिए किया जाएगा।

यह सुविधा वैज्ञानिकों को उच्च शक्ति वाले माइक्रोवेव इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

error: Content is protected !!