सुकापाइका नदी (Sukapaika river)-कायाकल्प की तैयारी

ओडिशा की सुकापाइका नदी (Sukapaika river), जो नहर निर्माण के कारण सूख सी गयी थी, को फिर से कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है।

  • सुकापाइका नदी (Sukapaika river) का उद्गम एक अन्य नदी महानदी से अयातपुर गांव के पास हुआ है।
  • बांकाला में फिर से महानदी से मिलने से पहले यह 27.5 किमी तक प्रवाहित होती है । 70 साल पहले ओडिशा के कटक जिले में यह छोटी नदी बहना बंद हो गई थी, अब इसका कायाकल्प होना तय है।
  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के हालिया निर्देश के बाद राज्य सरकार ने अपनी कायाकल्प योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
  • यह संभवत: ओडिशा में किसी नदी को उसके मूल स्वरुप में कायाकल्प करने का पहला गंभीर प्रयास है।
  • 1950 के दशक में, राज्य के जल संसाधन इंजीनियरों ने सुकापाइका नदी के मुहाने को बंद कर दिया था, जिससे राज्य की एक प्रमुख नहर, तलदंडा नहर (Taladanda Canal System) प्रणाली का विकास हो सके। इससे नदी ज्यादातर सूख गई। बाद के कृषि अतिक्रमणों ने इससे पूर्णतः बंद ही कर दिया।
  • नदी के कायाकल्प की मांग को लेकर 2021 में NGT में एक याचिका दायर की गई थी।
  • 28 सितंबर को, NGT की पूर्वी पीठ ने राज्य सरकार को मार्च 2023 तक नदी के पूर्ण कायाकल्प के लिए बजटीय प्रावधान करने का निर्देश दिया।
error: Content is protected !!