क्या है अवसंरचना निवेश न्यास ( InvIT)?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अवसंरचना निवेश न्यास (NHAI InvIT) ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। SPV परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (NHIPPL) ने 16 दिसंबर, 2021 को नियत तिथि प्राप्त की थी।

  • NHAI-InvIT ने इस अवधि के लिए अपने यूनिटधारकों को 0.79 पैसे प्रति यूनिट के वितरण की घोषणा की। NHAI-InvIT ने 59.52 करोड़ यूनिट जारी किए थे, इसके अनुसार निवेशकों को 47.02 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं।
  • यह पहला वितरण उस विश्वास को सुदृढ़ करेगा जो निवेशकों ने NHAI-InvIT में दिखाया है, क्योंकि यह NHAI ने मुद्रीकरण प्रयासों का समर्थन करने के लिए एक प्रमुख वाहक के रूप में उभरने की अपनी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।
  • NHAI-InvIT की इकाइयों को नवंबर 2021 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई शेयर बाज़ार लिमिटेड में 101 रुपये प्रति यूनिट पर सूचीबद्ध किया गया था, जिसका उद्यम मूल्यांकन 8,012 करोड़ रुपये था।

क्या है अवसंरचना निवेश न्यास ( InvIT)?

  • InvITs (Infrastructure Investment Trust) एक म्यूचुअल फंड के समान सामूहिक निवेश व्हीकल हैं, जो आय के एक छोटे हिस्से को रिटर्न के रूप में अर्जित करने के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में व्यक्तिगत और संस्थागत निवेशकों से धन का प्रत्यक्ष निवेश करने में सक्षम बनाता है।
  • InvITs बुनियादी ढांचे की संपत्ति के डेवलपर्स को एक इकाई (ट्रस्ट संरचना) के तहत कई संपत्तियों को पूल करके अपनी संपत्ति का मुद्रीकरण करने में सक्षम बनाता है।
  • भारत में, InvITs SEBI (इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स) (संशोधन) विनियम, 2016 द्वारा शासित होते हैं।
  • InvITs की प्रमुख विशेषताएं यूनिट निवेशकों को शुद्ध वितरण योग्य नकदी प्रवाह का 90% का अनिवार्य वितरण हैं।
  • InvITS संरचना में म्यूचुअल फंड की तरह हैं।
  • InvITs को एक ट्रस्ट के रूप में स्थापित किया जा सकता है और सेबी के साथ पंजीकृत किया जा सकता है।
  • एक InvIT में चार तत्व होते हैं: 1) ट्रस्टी, 2) प्रायोजक, 3) निवेश प्रबंधक और 4) परियोजना प्रबंधक।
  • ट्रस्टी, जो एक InvIT के प्रदर्शन का निरीक्षण करता है, सेबी द्वारा प्रमाणित है और वह प्रायोजक या प्रबंधक का सहयोगी नहीं हो सकता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!