प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश पर्वत के सामने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की

उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में पवित्र आदि कैलाश पर्वत (Adi Kailash mountain) के सामने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा के दौरान 12 अक्टूबर 2023 को राज्य के पार्वती कुंड और गुंजी में सेना, बीआरओ और आईटीबीपी के समर्पित कर्मियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में पवित्र आदि कैलाश पर्वत (Adi Kailash mountain) के सामने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी आदि कैलाश क्षेत्र का दौरा करने और वहां पूजा-अर्चना करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं।

आदि कैलाश और ओम पर्वत (OM Parvat) के श्रद्धेय पर्वत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित हैं

व्यास घाटी (Vyas Valley) जहां आदि कैलाश और ओम पर्वत स्थित हैं, रास्ते में गुंजी, कुटी, नाभि जैसे सुंदर गांवों के साथ हरी-भरी और सुंदर घाटियां हैं।

error: Content is protected !!