प्रधानमंत्री ने दुनिया में सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन देश को समर्पित किया

प्रधानमंत्री ने 12 मार्च 2023 को 1507 मीटर लंबे सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन (Shree Siddharoodha Swamiji Hubballi Station) को भी समर्पित किया गया, जो दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है।

करीब 1507 मीटर लंबे इस प्लेटफॉर्म को करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह स्टेशन दक्षिण पश्चिम रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

2 मार्च, 2023 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे विश्व स्तर पर सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म के रूप में मान्यता दी थी।

बता दें कि हुबली शहर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और भविष्य की मांगों को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने मौजूदा पांच प्लेटफार्मों के अलावा तीन नए प्लेटफॉर्म बनाने का फैसला किया है। इनमें से 1,507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म नंबर 8 ने दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का गौरव हासिल किया है।

IIT-धारवाड़

प्रधानमंत्री ने IIT-धारवाड़ भी राष्ट्र को समर्पित किया। फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा संस्थान की आधारशिला रखी गई थी। इसे 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

यह संस्थान वर्तमान में 4 वर्षीय बीटेक कार्यक्रम, 5 वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम, एमटेक, और पीएचडी कार्यक्रमों की पढाई होगी।

error: Content is protected !!