वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में प्रवेश करने की अनुमति
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के जरिये प्रगतिशील लैंगिक नीतियां अपनाने के लिए नागालैंड के वानसोई गांव (Wansoi village) के लोगों की सराहना की है।
एक ट्वीट में राज्यसभा सांसद श्रीमती एस फांगनोन कोन्याक ने बताया कि वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग (Morung) में प्रवेश करने और लॉगड्रम बजाने की अनुमति दी गई है।
अब तक की परंपरा में कभी भी महिलाओं को मोरंग के अंदर कदम रखने की इजाजत नहीं दी गयी थी ।
मोरंग एक सामाजिक संस्था है जहां अविवाहित नागा पुरुष जनजाति के रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में जानने आते हैं। नागा बुजुर्ग मौखिक रूप से युवकों को आदिवासी बोलियों, धार्मिक प्रथाओं, लोक संगीत और गीतों, लकड़ी की नक्काशी, बांस की बुनाई और बहुत कुछ के बारे में ज्ञान प्रदान करते हैं।