अमेरिका और कनाडा में भारतीय मिशनों पर हमलों की जांच करेगी NIA
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने मार्च 2023 में अमेरिका और कनाडा में भारतीय मिशनों पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए हमलों की जांच अपने हाथ में ले ली है।
- इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हमले के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को ताजा केस फाइल करने का निर्देश दिया था।
- गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल , जिसने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था,को भी निर्देश दिया था कि केस को एनआईए को सौंप दे।
- प्रारंभिक जांच में पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े एक आतंकी लिंक के संकेत मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
- बता दें कि केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में NIA अधिनियम में संशोधन किया था, जिससे एजेंसी को साइबर अपराधों और मानव तस्करी के अलावा विदेशों में भारतीयों और भारतीय हितों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की जांच करने का अधिकार मिला था।