NeVA को चालू करने वाली नागालैंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन गई है
नागालैंड विधान सभा (NLA) राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (National e-Vidhan Application : NeVA) कार्यक्रम को संचालित करने वाली देश की पहली विधानसभा बन गई है।
- यह नागालैंड विधान सभा अध्यक्ष, शेयरिंगन लोंगकुमेर ने 19 मार्च को शुरू हुए 13 वें एनएलए बजट सत्र के पहले दिन इसकी घोषणा की।
- नागालैंड विधान सभा में स्थापित ई-बुक वह माध्यम है जिसके माध्यम से सदस्य विधानसभा में कागज रहित विधानसभा NeVA प्रणाली का उपयोग करेंगे।
- देश के सभी विधान सभाओं के कामकाज को कागज रहित बनाने के लिए डिजिटल विधायिकाओं के लिए एक मिशन मोड प्रोजेक्ट “नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA)” को ‘वन नेशन-वन एप्लीकेशन’ की थीम पर विकसित किया गया है।
- NeVA सभी राज्य विधानसभाओं को ‘डिजिटल हाउस’ में तब्दील कर रहा है ताकि वे राज्य सरकार के विभागों के साथ डिजिटल मोड में सूचना के आदान-प्रदान सहित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरे सरकारी कार्य प्रणाली के बारे में सूचना प्राप्त कर सकें।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH