भारत की पहली ‘माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम’ का मुंबई में उद्घाटन

देश की पहली ‘प्रवास निगरानी प्रणाली’ (Migration Monitoring System) का उद्घाटन 21 अक्टूबर को मुंबई में किया गया। यह प्रणाली प्रवासी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के बारे में एक ही प्रणाली पर तुरंत अपडेटेड जानकारी प्रदान करती है।

महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित प्रणाली का शुभारंभ किया।

राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग विभाग ने व्यक्तिगत विशिष्ट पहचान संख्या के माध्यम से वल्नरेबल मौसमी प्रवासी लाभार्थियों की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए एक वेबसाइट-आधारित माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम (Migration Tracking System: MTS) बनाया है।

इस व्यवस्था से सीजनल माइग्रेंट महिलाओं और बच्चों की जानकारी तुरंत मिल सकेगी। इससे लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। यह प्रणाली वेबसाइट https://mahamts.in/login पर उपलब्ध है और MahaMTS ऐप Google Play Store में उपलब्ध है।

error: Content is protected !!