Energy Transition Index 2023: भारत  67वें स्थान पर

विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) द्वारा 28 जून को जारी ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2023 (Energy Transition Index 2023) में भारत  67वें स्थान पर है। यह सूचकांक एक्सेंचर के सहयोग से प्रकाशित की गई है।

प्रमुख तथ्य

इस सूचकांक में स्वीडन सर्वोच्च स्थान पर है और उसके बाद 120 देशों की सूची में शीर्ष पांच में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड हैं।

शीर्ष 10 में फ्रांस (7) एकमात्र G20 देश है, उसके बाद जर्मनी (11), अमेरिका (12), और यूके (13) है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक ऊर्जा संकट और भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन धीमा हो गया है, लेकिन भारत उन देशों में से है जिन्होंने महत्वपूर्ण सुधार किया है।

सूचकांक कहता है कि भारत एकमात्र प्रमुख अर्थव्यवस्था है जिसमें सभी आयामों में ऊर्जा परिवर्तन की गति तेज हो रही है। उदाहरण के लिए, निरंतर आर्थिक विकास के बावजूद, भारत ने सभी को ऊर्जा तक पहुंच प्रदान करने और बिजली की सामर्थ्य को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करते हुए अपनी अर्थव्यवस्था की एनर्जी इंटेंसिटी और अपने एनर्जी मिक्स की कार्बन इंटेंसिटी को सफलतापूर्वक कम कर दिया है।

भारत हाल के ऊर्जा संकट से भी अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुआ है, जिसका मुख्य कारण बिजली उत्पादन में प्राकृतिक गैस की कम हिस्सेदारी और मौजूदा उत्पादन क्षमताओं का बढ़ता उपयोग है। 

error: Content is protected !!