Belem Declaration: अमेजन सहयोग संधि संगठन (ACTO) सम्मेलन के मिश्रित परिणाम
अमेजन सहयोग संधि संगठन (ACTO) सम्मेलन के बाद बोलीविया, ब्राज़ील, कोलंबिया, इक्वाडोर, गुयाना, पेरू, सूरीनाम और वेनेजुएला सहित अमेजन के आठ देशों के नेताओं द्वारा “बेलेम डिक्लेरेशन” (Belem Declaration) की घोषणा की गई ।
- ACTO एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य “अमेजन बेसिन के सतत विकास को बढ़ावा देना” है।
बेलेम डिक्लेरेशन: प्रमुख बिंदु
- ACTO का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 8-9 अगस्त को ब्राजील के शहर बेलेम में आयोजित किया गया।
- ACTO शिखर सम्मेलन में सदस्य देश अमेजन वर्षावन की रक्षा के लिए किसी लक्ष्य निर्धारित करने पर सहमत होने में विफल रहे।
- बेलेम घोषणा में 2030 तक शून्य वनों की कटाई के लिए साझा प्रतिबद्धताएं शामिल नहीं थीं। ब्राजील और कोलंबिया पहले ही ये प्रतिबद्धताएं बना चुके हैं। कोलंबिया ने प्रस्ताव दिया था कि 2025 तक अमेजन के 80 प्रतिशत हिस्से को वनों की कटाई और क्षरण से बचाया जाना चाहिए लेकिन उसे सभी सदस्यों से समर्थन नहीं मिला।
- एक स्पष्ट संयुक्त लक्ष्य, जैसे कि टिपिंग पॉइंट (जहां से वापस लौटना मुश्किल) से बचने के लिए 80 प्रतिशत अमेजन जंगल की सुरक्षा, घोषणा में कहीं नहीं है।
- वैज्ञानिकों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि यदि वनों की संयुक्त कटाई और अमेजन का क्षरण 20-25 प्रतिशत की सीमा को पार कर जाता है, तो जंगल एक अपरिवर्तनीय टिपिंग बिंदु तक पहुंच सकता है जिसके परिणामस्वरूप पूरे इकोसिस्टम की मृत्यु हो सकती है।
- संरक्षित क्षेत्रों पर सर्वसम्मति की विफलता का दिसंबर 2022 में आयोजित जैव विविधता कन्वेंशन की घोषणा “वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क” के तहत निर्धारित समग्र लक्ष्यों और टार्गेट्स पर प्रभाव पड़ सकता है। इसके तहत, सदस्य देशों ने वर्ष 2030 तक कम से कम 30 प्रतिशत भूमि और समुद्र की रक्षा करने पर सहमति व्यक्त की थी।
- हालांकि राष्ट्रों के बीच असहमति के बावजूद, जलवायु परिवर्तन को रोकने में अमेजन के महत्व की बढ़ती वैश्विक मान्यता के बीच क्षेत्रीय सहयोग में वृद्धि के उत्साहजनक संकेत मिले हैं।
- ACTO के सदस्यों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के तरीके पर एक साझा मार्ग तैयार करने की मांग की।
- इसके अलावा अमेजन शिखर सम्मेलन के दौरान जारी बेलेम घोषणापत्र जैव विविधता संरक्षण के लिए स्वदेशी ज्ञान को एक महत्वपूर्ण शर्त के रूप में मान्यता देता है और निर्णय लेने और सार्वजनिक नीति निर्माण प्रक्रियाओं में मूलवासी लोगों (Indigenous Peoples) की पूर्ण और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान करता है।
- अमेजन भारत से दोगुने आकार के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका दो-तिहाई हिस्सा ब्राजील में है।
- सरकारों ने ऐतिहासिक रूप से इसे उपनिवेश और दोहन किए जाने वाले क्षेत्र के रूप में देखा है, सततता या इसके मूलवासी लोगों के अधिकारों के लिए बहुत कम सम्मान दिया है।