श्वेत क्रांति 2.0
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘श्वेत क्रांति 2.0’ (White Revolution 2.0) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया शुरू की। इसमें कहा गया है कि दूध डेयरियां महिलाओं के सशक्तीकरण और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में सहायता करेंगी।
यह महिला किसानों को सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल है।
श्वेत क्रांति 2.0 दूध की खरीद में संलग्न महिलाओं को औपचारिक रोजगार में शामिल करने में मदद करेगी क्योंकि पैसा उनके बैंक खातों में जमा किया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य सहकारी समितियों द्वारा दूध की खरीद को वर्तमान 660 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,000 लाख लीटर करना है।
श्वेत क्रांति 2.0 महिलाओं को सशक्त बनाएगी और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई को भी मजबूती देगी। यह कार्यक्रम चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है – महिला किसानों को सशक्त बनाना, स्थानीय स्तर पर दूध उत्पादन को बढ़ाना, डेयरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और डेयरी निर्यात को बढ़ावा देना।
श्वेत क्रांति 2.0 के तहत, सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में डेयरी सहकारी समितियों द्वारा दूध की खरीद को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है।