सेमीकॉन इंडिया के लिए सलाहकार समिति

File image

केंद्र सरकार ने सेमीकॉन इंडिया (Semicon India) के लिए एक सलाहकार समिति बनाई है, जिसमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, स्थापित शिक्षाविद के साथ-साथ उद्योग और डोमेन विशेषज्ञ शामिल होंगे।

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (MeitY), अश्विनी वैष्णव, इस समिति के अध्यक्ष होंगे और MeitY राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर इसके उपाध्यक्ष होंगे।
  • सेमीकॉन इंडिया भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण, डिजाइन और नवाचार में वैश्विक नेता बनाने के लिए 72,000 करोड़ रुपये की परियोजना है।
  • सतत अर्धचालक और डिस्प्ले इकोसिस्टम विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण इनपुट प्रदान करने के लिए यह समिति तीन महीने में कम से कम एक बार बैठक करेगी।
  • समिति का कार्यकाल एक वर्ष है जिसके बाद इसका पुनर्गठन किया जाएगा।
  • सेमीकंडक्टर विकसित करने और पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करने के लिए भारत की रणनीतियों को चलाने के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के भीतर एक विशेष और समर्पित “इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन ( “India Semiconductor Mission: ISM)” स्थापित किया गया है।
  • सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य उन कंपनियों/कंसोर्टिया को आकर्षक प्रोत्साहन सहायता प्रदान करना है, जो सिलिकॉन सेमीकंडक्टर फैब्स, डिस्प्ले फैब्स, कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स/सिलिकॉन फोटोनिक्स/सेंसर (एमईएमएस सहित) फैब्स, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग (एटीएमपी/ओएसएटी) और सेमीकंडक्टर डिजाइन में कार्यरत हैं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!