विश्व धरोहर दिवस: दिल्ली की बावली पर फोटो प्रदर्शनी 

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के पुराना किला में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में दिल्ली की बावलियों ( Baolis of Delhi) पर “ऐब्सेन्ट अपीयरेंस- ए शिफ्टिंग स्कोर ऑफ वाटर बॉडीज़ ” पर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

  • विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) को स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Monuments and Sites) के रूप में भी जाना जाता है और इसका उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत की विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। विश्व धरोहर दिवस 2022 का विषय “धरोहर और जलवायु” है।

भारत में 40 विश्व धरोहर स्थल

  • वर्तमान में भारत यूनेस्को की “विश्व धरोहर समिति” का सदस्य है। भारत में 40 विश्व धरोहर स्थल हैं जिनमें से 32 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक स्थल और एक मिश्रित श्रेणी के हैं। इनमें से 24 स्मारक और पुरातात्विक स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित हैं।
  • 2021 की विश्व धरोहर की सूची में काकतीय शैली से 13वीं शताब्दी में निर्मित सुंदर वास्तुशिल्पीय चमत्कार “रामप्पा मंदिर” और प्राचीन हड़प्पा शहर धोलावीरा शामिल किये गये ।
  • इसके अलावा, 49 स्थलों को संभावित की सूची में शामिल किया गया है।

बावली

  • मानव सभ्यता की शुरुआत के बाद से कृषि, दैनिक उपभोग और अन्य विधि-विधानों के लिए पानी का उपयोग एक सामान्य प्रथा रहा है। पानी की कमी से लेकर पानी की उपलब्धता तक जलवायु परिस्थितियों के अनुसार सभ्यताओं ने पानी के उपयोग और भंडारण में विभिन्न तकनीकों को अपनाया था; बावली/सीढ़ीदार कुओं की सुविधा ऐसी ही एक तकनीक है।
  • शब्द बावली/बावड़ी संस्कृत शब्द वापी /वापिका से उत्पन्न हुआ है। बावली आमतौर पर गुजरात, राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में प्रयोग किया जाता है। अहम जगहों पर बावलियों की मौजूदगी काफी हद तक उनके महत्व और उपयोगिता को दर्शाते हैं।
  • दिल्ली की बावलियों की बात करें तो प्रकाशित जानकारी के अनुसार यहां लगभग 32 मध्यकालीन बावली हैं जिनमें से 14 बावली या तो खत्म हो गई हैं या जमीन में दब चुकी हैं। इसके अलावा 18 बावलियों में से 12 बावलियों को केंद्र द्वारा संरक्षित किया गया है और एएसआई के संरक्षण में हैं।
  • एक आदर्श बावली में आमतौर पर तीन तत्व होते हैं, कुआं जिसमें पानी एकत्र किया जाता है, कई मंजिलों से होते हुए भूजल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों की कतार और आपस में जुड़े पैवेलियन। आमतौर पर, सीढ़ीदार कुएँ U-आकार के होते हैं लेकिन वास्तुकला में हमेशा अपवाद होते हैं और Lआकार के आयताकार या अष्टकोणीय बावली भी आम हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!