प्रोफेसर दीपक धर बोल्ट्जमान पदक से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय
भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर दीपक धर बोल्ट्जमान पदक (Boltzmann Medal) से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
- उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय के जॉन जे होफील्ड के साथ यह पदक साझा किया।
- इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (IUPAP) के सांख्यिकीय भौतिकी पर आयोग सांख्यिकीय भौतिकी (statistical physics) के क्षेत्र में योगदान के लिए तीन साल में एक बार यह पदक प्रदान करता है।
- पदक प्रस्तुति समारोह इस साल अगस्त में टोक्यो में होने वाले StatPhys28 सम्मेलन के दौरान आयोजित किया जाएगा।
- बोल्ट्जमैन मेडल को इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (IUPAP) के सांख्यिकीय भौतिकी पर C3 आयोग द्वारा स्थापित किया गया है।