चकदा एक्सप्रेस झूलन गोस्वामी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने 24 सितंबर, 2022 को अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला। भारत ने ये मैच 16 रन से जीत कर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। वहीं अपने आख़िरी मैच में झूलन ने 2 विकेट लिए।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

वह बंगाल के एक छोटे से गाँव चकदा में पली बढ़ी थीं। क्रिकेट में चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलीं।

झूलन गोस्वामी को महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज का रुतबा मिला हुआ है।

झूलन को 19 साल की उम्र में टीम इंडिया चुन लिया गया था।

साल 2002 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच खेला था।

अपने 19 साल के करियर में झूलन ने 284 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 355 विकेट हैं। इनमें 255 विकेट एकदिवसीय मैचों में मिले हैं।

झूलन महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। झूलन गोस्वामी ने न सिर्फ गेंदबाज़ी ही की है बल्कि बल्लेबाज़ी करते हुए 1,924 रन भी बनाए हैं।

error: Content is protected !!