श्रीनगर में छठी सीनियर एशियन पेनकाक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आयोजित हो रही छठी सीनियर एशियन पेनकाक सिलाट चैंपियनशिप (6th Senior Asian Pencak Silat Championship) का उद्घाटन किया।

इस आयोजन में विभिन्न देशों के 150 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं।

पेनकाक सिलाट भारत के लिए अपेक्षाकृत नया है और केवल 2014 में इसे शुरूकिया गया था।

पेनकाक सिलाट (Pencak Silat)

इंडोनेशिया के इस मार्शल आर्ट ‘पेनकाक सिलाट’ को 2019 में यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में अंकित किया गया था।

शब्द ‘पेनकाक’ जावा में बेहतर जाना जाता है, जबकि ‘सिलाट’ शब्द पश्चिम सुमात्रा में बेहतर जाना जाता है, जिसमें कई समानताओं के साथ मार्शल आर्ट के समूह का वर्णन किया गया है।

इसमें खेल तत्व के अलावा मानसिक-आध्यात्मिक, आत्मरक्षा और कलात्मक पहलुओं को भी शामिल किया गया है।

पेनकाक सिलाट की चालें और शैलियाँ कला के विभिन्न तत्वों से काफी प्रभावित हैं, जिसमें शरीर की एकता और साथ में संगीत को फिट करने वाली गति शामिल है।

error: Content is protected !!