आईएनएस कर्ण में अपनी तरह की पहली समग्र इंडोर शूटिंग रेंज (CISR) का उद्घाटन
पूर्वी समुद्र तट पर आईएनएस कर्ण (INS Karna) में पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता ने अपनी तरह की पहली समग्र इंडोर शूटिंग रेंज (Composite Indoor Shooting Range: CISR) का उद्घाटन किया।
CISR नौसेना में सभी प्राथमिक और द्वितीयक हथियारों के लिए अत्याधुनिक, स्व-निहित, 25 मीटर, सिक्स लेन, लाइव फायरिंग रेंज है। संबद्ध नियंत्रण सॉफ्टवेयर के साथ एडवांस लक्ष्य प्रणालियों के साथ, यह रेंज नौसेना कर्मियों को अपने फायरिंग कौशल को सुधारने में सक्षम बनाएगी, जिससे वे चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों में चुनौती देने और विरोधियों का सामना करने में सक्षम होंगे।
रेंज को एक भारतीय फर्म द्वारा समकालीन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्थापित किया गया है और इसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के वर्ष में आत्मानिर्भर भारत पहल का एक उदाहरण कहा जाता है।
फर्म को ठेका दिए जाने से 120 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरी सुविधा स्थापित की गई है। आईएनएस कर्ण नौसेना में पहली और शायद देश की एकमात्र सैन्य इकाई है जिसने इस तरह की सुविधा की स्थापना और उपयोग किया है।