खादी के लिए उत्कृष्टता केंद्र (CoEK)
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने खादी के लिए उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence for Khadi: CoEK) स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के साथ सहयोग किया है। केंद्रीय MSME मंत्री श्री नारायण राणे ने नई दिल्ली में निफ्ट कैंपस में CoEK हब और गांधीनगर, शिलांग, कोलकाता और बेंगलुरु में इसके ब्रांच का उद्घाटन किया।
- CoEK की स्थापना के लिए पिछले साल KVIC और निफ्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे और इस परियोजना को 3 साल की अवधि में लागू किया जाएगा।
- CoEK घरेलू और वैश्विक खरीदारों की जरूरतों के अनुसार नए कपड़े के लिए नवीनतम डिजाइन पेश करने और अंतरराष्ट्रीय मानकों की प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए काम करेगा।
- इसका उद्देश्य वस्त्रों की डिजाइन तैयार करना, घरों के लिये पर्दे आदि बनाना और सभी आयुवर्ग के लोगों के लिये सहायक सामग्रियों को विकसित करना है।
- साथ ही गुणवत्ता, डिजाइन और व्यापार के मद्देनजर वैश्विक मानकों के तहत सभी प्रक्रियाओं का पालन करना भी इसका उद्देश्य है।
- CoEK खादी की उत्पाद लाइन में विविधता लाने के लिए निर्माण प्रक्रिया में नए डिजाइन और तकनीक पेश करने के लिए खादी संस्थानों को भी कुशल बनाएगा।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें