वैश्विक आकलन रिपोर्ट (GAR 2022)

Image credit: Flickr

संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (UN Office for Disaster Risk Reduction: UNDRR) ने मई, 2022 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के वैश्विक मंच से पहले वैश्विक आकलन रिपोर्ट (Global Assessment Report: GAR 2022) जारी की है।

GAR 2022 रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं

  • वर्ष 2030 तक दुनिया हर साल लगभग 560 आपदाओं का सामना करेगी। दुनिया ने पिछले 20 वर्षों में हर साल 350-500 मध्यम से बड़े आकार की आपदाओं का सहा है। यह पिछले तीन दशकों की तुलना में पांच गुना अधिक है।
  • जलवायु परिवर्तन और अपर्याप्त जोखिम प्रबंधन के कारण आपदा आवृत्ति में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
  • बार-बार आने वाली आपदाएं दुनिया के गरीबी के बोझ को बढ़ा देंगी। वर्ष 2030 तक जलवायु परिवर्तन और आपदाओं के प्रभावों के कारण अतिरिक्त 37.6 मिलियन लोगों के चरम गरीबी (extreme poverty) की स्थिति में रहने का अनुमान है।  
  • जलवायु परिवर्तन और आपदाओं की एक “सबसे खराब स्थिति” परिदृश्य वर्ष 2030 तक अतिरिक्त 100.7 मिलियन को गरीबी में धकेल देगा।
  • रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे गरीब आपदाओं का सर्वाधिक खामियाजा भुगतेंगे। उच्च आपदा जोखिम का सामना करने वाले अधिकांश देशों में बड़ी आबादी राष्ट्रीय गरीबी रेखा के नीचे रह रही हैं।
  • आपदाओं से वार्षिक प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान पिछले तीन दशकों में दोगुना से अधिक हो गया है।
  • 1980 और 2018 के बीच सभी आपदा-संबंधी नुकसानों का सिर्फ 40 प्रतिशत बीमा किया गया था। इसका मतलब है कि आपदा से संबंधित सभी नुकसानों का 60 प्रतिशत बीमा नहीं किया गया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!