महाराष्ट्र सरकार ने वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी दी
महाराष्ट्र सरकार ने वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना (Wainganga-Nalganga river linking project) को मंजूरी दी है, जिससे करीब चार लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इससे सूखे से पीड़ित किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
महत्वाकांक्षी वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना से बड़े पैमाने पर सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे उन जिलों में किसान संकट को कम करने में मदद मिलेगी, जहां कई किसान आत्महत्याएं कर चुके हैं।
योजना के अनुसार, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में वैनगंगा परियोजना के लिए गोदावरी नदी से पानी लाया जाएगा। इसका उपयोग नागपुर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा या विदर्भ जिले के 15 तालुकाओं में सिंचाई, पेयजल और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी द्वारा 2018 में प्रस्तुत की गई। केंद्रीय जल आयोग ने भी इसे मान्यता दे दी है तथा राज्य जल परिषद की बैठक में इस परियोजना को एकीकृत राज्य जलापूर्ति में शामिल कर लिया गया है।
वर्धा नदी के साथ संगम के बाद वैनगंगा नदी को प्राणहिता कहा जाता है।